
कथित चमत्कार को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पूरे देश में चर्चा हो रही है जिसमे कोई उनकी आलोचना कर रहा है तो कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी दी है।
श्याम मानव की चुनौती मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात चल रही है. इस बारे में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने धमकी मिलने के मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में बमीठा थाने में पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत एफआईआर दर्ज की है और अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को अज्ञात नंबर से आए फोन से अमर सिंह नाम के व्यक्ति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी।
पढ़े : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद हिंदू महासभा ने खोला मोर्चा
वही छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी की कि बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी के बारे में एक केस दर्ज हुआ है।
उन्होंने कहा कि एक आदमी लगातार बाबा धीरेंद्र शास्त्री से बात करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी नहीं हो सकी। इससे अंदेशा है कि उसने फ्रस्ट्रेशन में कहा कि वो कुछ भी कर गुजरेगा. इस मामले की जांच हो रही है।