डीडी-एआईआर की दूसरी जीत, हिंदुस्तान टाइम्स को 4 विकेट से हराया
एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023

लखनऊ। डीडी-एआईआर ने जितेंद्र भाटिया (3 विकेट, नाबाद 20 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के चौथे मैच में पिछली उपविजेता हिंदुस्तान टाइम्स को 4 विकेट से हराया। डीडी-एआईआर की ये लगातार दूसरी जीत है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में हिंदुस्तान टाइम्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 104 रन बनाये। टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और उसके तीन विकेट 26 रन के कुल स्कोर पर गिर गए थे।
मध्यक्रम में अभिषेक मिश्र ने 33 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से नाबाद 43 रन बनाकर टीम को संभाला। वही शरददीप ने 17, अमित न्यूटन ने 13 रन बनाये। डीडी-एआईआर से जितेंद्र भाटिया ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट की सफलता हासिल की। अमित शुक्ला व शैलेंद्र शर्मा को 2-2 विकेट की सफलता मिली।
पढ़ें : एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग में कंबाइंड मीडिया इलेवन की 5 विकेट से जीत
जवाब में डीडी-एआईआर ने 17.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीडी-एआईआर की बल्लेबाजी भी लड़खड़ाहट का शिकार रही। सलामी बल्लेबाज भोलेराम ने 14 रन जोड़े। उनके बाद उतरे अन्य बल्लेबाजों के जल्द आउट होने से टीम के 5.6 ओवर में 4 विकेट पर 43 रन हो गए थे।
उनके बाद वजीर खान ने 21 गेंदों पर एक चौके से 17 और जितेंद्र भाटिया ने 25 गेंदों पर 1 चौके से नाबाद 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। हिंदुस्तान टाइम्स से नौशाद अहमद ने 19 रन देकर तीन विकेट व दीपक गुप्ता ने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। मैन ऑफ़ द मैच डीडी-एआईआर इलेवन के जितेंद्र भाटिया चुने गए।
मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के पांचवे दिन 24 जनवरी को टाइम्स ऑफ़ इंडिया बनाम कंबाइंड मीडिया इलेवन के बीच सुबह 9:30 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।