खेल
Trending
डेविस बने डब्ल्यूबीए लाइटवेट खिताब के विजेता
जेर्वोंटा डेविस ने डब्ल्यूबीए विश्व लाइटवेट चैम्पियनशिप में आठ दौर के बाद तकनीकी नॉकआउट से हेक्टर लुईस गार्सिया को हराया

वाशिंगटन: जेर्वोंटा डेविस ने डब्ल्यूबीए विश्व लाइटवेट चैम्पियनशिप में आठ दौर के बाद तकनीकी नॉकआउट से हेक्टर लुईस गार्सिया को हराया।
इस तरह उन्होंने डब्ल्यूबीए विश्व लाइटवेट चैम्पियनशिप खिताब का बचाव किया। डेविस ने 26वें नॉकआउट के साथ लगातार 28वीं जीत दर्ज की। उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद वापसी कर गार्सिया को हराया जिनकी 17वें पेशेवर मुकाबले में यह पहली हार है।
गार्सिया ने डेविस को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह नौवें दौर में हार गए। रात एक बजे के बाद शुरू हुए इस मुख्य मुकाबले को देखने के लिए 19,731 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था।
पढ़ें : सबालेंका ने शानदार अंदाज में जीता एडीलेड इंटरनेशल का खिताब