देश को मायावती की जरूरत है, मुसलमानों के बहुत काम किया है : सपा सांसद
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की। बर्क ने पद्मावत ट्रेन में मुस्लिम शख्स को भीड़ द्वारा पीटने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ट्रेन में एक मुस्लिम को पीटा गया।

संभल Iसमाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए है। दरअसल, इस बार शफीकुर्रहमान बर्क ने आरएसएस और भाजपा की आलोचना करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ किया है । बर्क ने देश को मायावती की जरूरत बताते हुए कहा कि उन्होंने बिरादी के लिए काम किया है।
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की। बर्क ने पद्मावत ट्रेन में मुस्लिम शख्स को भीड़ द्वारा पीटने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ट्रेन में एक मुस्लिम को पीटा गया। उसकी दाढ़ी को खींची गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं मुसलमानों को चैलेंज कर रही हैं। बर्क ने बोलते हुए कहा कि यह भाजपा और आरएसएस का जुल्म है। मुसलमानों के साथ जुल्म किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मानवाधिकार को लेकर भी एक रिपोर्ट आई है। जिसमें इसका उल्लेख किया गया है कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार और आरएसएस है। इस दौरान सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का रुख बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ काफी नरम दिखाई दिया। बर्क ने कहा कि देश को मायावती की जरूरत है और उन्होंने अपनी कौम के लिए बहुत काम किया है। कहा कि मैं भी उनकी पार्टी में रह चुका हूं, मैं चुनाव जीता था और सपा हार गई थी।