खेल
Trending

एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग में कंबाइंड मीडिया इलेवन की 5 विकेट से जीत 

कंबाइंड मीडिया इलेवन में एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023  के तीसरे मैच में अमर उजाला को 5 विकेट के अंतर से मात दी

लखनऊ। कंबाइंड मीडिया इलेवन में एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023  के तीसरे मैच में अमर उजाला को 5 विकेट के अंतर से मात दी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में अमर उजाला ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6   विकेट गंवाकर 121 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज अनुराग बाजपेयी ने 31 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली, वही मयंक दीक्षित ने 28 रन बनाये।  उनके बाद अखिलेश वर्मा ने 21 व शरीफ उजैर ने नाबाद 11 रन जोड़े।  कंबाइंड मीडिया से शलभ सक्सेना ने 26 रन देकर 3 विकेट की सफलता हासिल की।

जवाब में कंबाइंड मीडिया इलेवन ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सन्नी बुद्धिराजा 4 रन ही बना सके।  वही एसएम अरशद 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।  उनके बाद आशु बाजपेयी ने 33 गेंदों पर 6 चौके से नाबाद 50 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

पढ़ें : मीडिया प्रीमियर लीग-2023 : बालक राम व वजीर खान ने डीडी-एआईआर को दिलाई जीत

उनका साथ देते हुए अविनाश शर्मा ने 25 व विनीत मौर्या ने 16 रन का योगदान किया।  अमर उजाला से उदय प्रताप सिंह व राजीव आनंद को 2-2 विकेट की सफलता मिली।

मैन ऑफ़ द मैच कंबाइंड मीडिया इलेवन के  आशु बाजपेयी को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने सम्मानित किया। मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के चौथे दिन 23 जनवरी को  हिंदुस्तान टाइम्स बनाम डीडी-एआईआर इलेवन के बीच सुबह 9:30 बजे से केडी सिंह बाबू  स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button