
यूपी सहित पूरे भारत में ठंड व कोहरे की मार से काफी बुरा हाल है। इसके चलते सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी न के बराबर मिल रही है और इससे यातायात पर भी खासा असर पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार कोहरे की मार से सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है।
यही कारण है कि विजिबिलिटी स्तर के बेहद कम होने से 35 से ज्यादा फ्लाइट्स की उड़ान अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से हो रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कोहरे और खराब मौसम के चलते 3 दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे लेट चल रही हैं।
दूसरी ओर मंगलवार को दिल्ली, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार आने वाली ट्रेनों के आगमन में काफी विलंब से पहुंचने का अनुमान है जिससे यात्रियों को अच्छी-खासी परेशानी हो रही है।
पढ़ें : यूपी में अभी सर्दी और कोहरा करेंगे बुरा हाल, मौसम विभाग ने जारी किया ख़ास अलर्ट
इस बारे में उत्तर रेलवे के इनपुट के अनुसार मंगलवार को खासकर बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के अलग-अलग शहरों से आने जाने वाली खास ट्रेनें काफी विलंब की शिकार हैं।
वही मौसम खराब होने और अत्यधिक घना कोहरा होने और विजिबिलिटी लेवल बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की गति काफी धीमी बनी है। इससे ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर काफी विलंब से पहुंच रही है।