खेल
Trending

सीके नायडू ट्रॉफी : समीर के दमदार शतक से यूपी की शानदार जीत 

कप्तान समीर रिजवी (नाबाद 158 रन) की तूफानी से मेजबान उत्तर प्रदेश ने सीके नायडू ट्रॉफी के चौथे दिन तमिलनाडु को छह विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल कर लिए

 

लखनऊ। कप्तान समीर रिजवी (नाबाद 158 रन) की तूफानी से मेजबान उत्तर प्रदेश ने सीके नायडू ट्रॉफी के चौथे दिन तमिलनाडु को छह विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल कर लिए।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में यूपी के सामने 312 रन बनाने की चुनौती थी जो उसने  चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।  मैच के चौथे दिन  यूपी के सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (22) और हर्ष त्यागी (65) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोडक़र यूपी को ठोस शुरुआत दी।

चौथे दिन तमिलनाडु को छह विकेट से किया पराजित

हालांकि तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये आदित्या शर्मा ने (22) रन का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद कप्तान समीर रिजवी ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए हर्ष त्यागी (65) के साथ मिलकर विरोधी गेदबाजो की जमकर खबर ली।

पढ़ें : बल्लेबाजों के दम पर तमिलनाडु की वापसी, यूपी के सामने कल होगी ये चुनौती 

हर्ष त्यागी ने 100 गेंदों  की पारी में नौ चौके भी जड़े। उनके आउट होने के बाद सिद्धार्थ यादव आठ रन बनाकर चलते बने लेकिन समीर रिजवी और स्वास्तिक ने मिलकर यूपी की जीत की राह दिखा डाली। स्वास्तिक ने नाबाद 30 रन की अहम पारी खेली जबकि समीर रिजवी ने एक छोर से रन बनाते नजर आये।

समीर ने  113 गेंदों पर 13 छक्के और 11 चौके  जड़े.  मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने 59.1 ओवर में चार विकेट पर 316 रन बनाकर  मैच जीत लिया। तमिलनाडु से मोहन प्रसाद,आर सोनू यादव,यर्ष अरुण और सन्नी ने एक-एक विकेट चटकाये।

तमिलनाडु ने इससे पहले तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 485 रन बनाकर यूपी को 314 रन का लक्ष्य दिया था और मेजबान टीम ने बिना किसी कसान दो रन बना लिए  थे और आज आखिरी दिन जीत के लिए जरुरी 312 रन की जरूरत थी। तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाये जबकि यूपी की टीम ने 323 रन बनाये थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button