
जम्मू । जम्मू रेलवे स्टेशन से सटे नरवाल इलाके में शनिवार हुए दोहरे विस्फोटों में 6 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट कैसे हुए।
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जिस जगह धमाके हुए हैं वहां आसपास कबाड़ी की दुकानें भी हैं और पहली नजर में यह धमाके कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री के कारण हुए लगते हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल पहुुचाया गया है।