
लखनऊI राजधानी लखनऊ में एक युवक की निर्मम हत्या के बाद शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गयी हैI सिर पर वार कर हत्यारो ने मौत की हत्या कर आरोपी मौके से फरार है I गोमतीनगर विस्तार के SSB अपार्टमेंट के सामने की घटना है| शहीद पथ के अंडरपास के सामने सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव मिलने से हड़कंप मच गया है |
मृतक के सिर के पिछले हिस्से में मिले चोट के कई निशान है हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी गयी हैI पुलिस की टीम मृतक की शिनाख्त में लगी है | मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक की टीम को बुलाया गयाI