
लखनऊ I जांच करने पहुंचे अधिकारी को व्यापारी ने जमकर पीटा Iकानपुर रोड की LDA कॉलोनी स्तिथ सतनाम डेयरी पर जांच के लिए पहुंचे थे अधिकारी I खाद्य सुरक्षा अधिकारी सलिल कुमार सिंह हमले में हुए चोटिल हो गए है I भैंस के दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने पर हुआ विवाद था Iसैंपल लेकर नाली में फेंकने और अधिकारी से मारपीट करने का लगा व्यापारी पर आरोपI
नटखेड़ा निवासी जिगर समेत अन्य साथियो पर मारपीट व अन्य लोगो पर अधिकारी पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा का आरोपI बवाल के बाद कृष्णानगर कोतवाली में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया केस है I