उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

ब्रेकिंग: राजधानी वासियों को एक और बड़ी सौगात,एयरपोर्ट तक जाने वालों को जाम से मिलेगी मुक्ति

एयरपोर्ट शहीद पथ लिंक फ्लाईओवर बनकर तैयार,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे फ्लाईओवर का उद्घाटन,बिना जाम में फंसे अब लोग एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे

लखनऊ। शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने लिए बनाए गए लिंक फ्लाईओवर पर दस दिन के अंदर ट्रैफिक दौड़ने लगेगा। काफी समय तक विवाद में फंसे रहने के बाद एक साल पहले इस फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हुआ था। इसके शुरू होने पर लोग सीधे शहीद पथ से एयरपोर्ट तक और एयरपोर्ट से शहीद पथ पर आ सकेंगे।

सेतु निगम के महाप्रबंधक संदीप गुप्ता का कहना है कि शहीद पथ से प्रतिदिन हजारों गाड़ियां गुजरती हैं। फैजाबाद रोड से एयरपोर्ट जाने के लिए ज्यादातर लोग शहीद पथ का उपयोग करते हैं। इसी तरह गोमतीनगर के लोग शहीद पथ से ही एयरपोर्ट और कानपुर रोड आते जाते हैं। अभी शहीद पथ एयरपोर्ट से पहले ही समाप्त हो जाने के कारण एयरपोर्ट तक जाने के लिए कानपुर रोड से होेकर जाना पड़ता है। एयरपोर्ट से निकलने के बाद लोग सीधे शहीद पथ पर जा सकें, इसके लिए लिंक फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट बना।

इसके तहत शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाला 1997.88 मीटर लंबा एलीवेटेड फ्लाईओवर बनाया गया। इस पर 134 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कराने की तैयारी है। उम्मीद है कि 12 से 14 जनवरी के बीच उनका समय मिल जाएगा। ऐसे में 10 दिन के अंदर पुल पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा।

आलमनगर वार्ड की जलालपुर क्रॉसिंग व कृष्णानगर केसरी खेड़ा रोड पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने का काम दो महीने में शुरू हो जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार हो गई और निर्माण पर आने वाला खर्च भी तय हो गया है।

दोनों पुलों पर 246 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अंतिम मंजूरी के लिए लोक निर्माण ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। वहां से आदेश जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दोनों फ्लाईओवर बनने से 10 लाख से अधिक की आबादी को फायदा होगा। इन्हें क्रॉसिंग बंद होने पर लगने वाले जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।

कृष्णानगर केसरी खेड़ा रोड पर पड़ने वाली क्रॉसिंग (4स्पेशल/3टी) पर फ्लाईओवर बनने से लखनऊ-कानपुर रोड का सीधा लिंक कृष्णानगर होते हुए लखनऊ-हरदोई और लखनऊ-मोहान रोड से हो जाएगा। इस पुल के बनने से नादारगंज, अमौसी व तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र को भी फायदा होगा। पुल के निर्माण पर 88. 26 करोड़ का खर्च आएगा।

दो लेन का 937.56 मीटर लंबा फ्लाईओवर तीन साल में बनकर तैयार होगा। दूसरा फ्लाईओवर जलालपुर 8 सी क्रॉसिंग परबनेगा। यह लक्ष्मण विहार पारा रोड पर बनेगा। पुल 857 मीटर लंबा और दो लेन का होगा।

इसके लिए 20 मीटर चौड़ाई की आवश्यकता है, जबकि मौके पर नौ मीटर ही चौड़ाई है। ऐसे में क्रॉसिंग के दोनों ओर 11 मीटर अतिरिक्त चौड़ाई के दायरे में आ रहे करीब 100 निर्माण तोड़े जाएंगे। पुल के निर्माण में करीब दो साल लगेंगे। इस पर करीब 158 करोड़ का खर्च आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button