Breaking: मोहनलालगंज तहसील में पुलिस उत्पीड़न के विरोध में अधिवक्ता महापंचायत शुरू

लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील में पुलिस उत्पीड़न के विरोध में अधिवक्ता महापंचायत शुरू हो गयी। दक्षिणी जोन के अफसरो समेत पुलिस की कार्यशैली के विरुद्व महापंचायत में अधिवक्ताओ का गुस्सा फूट पड़ा।
इस दौरान लखनऊ बार एसोसिएशन, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, अवध बार एसोसिएशन समेत बार काउंसिल आफ यूपी के के सदस्यो समेत अधिवक्ता मौजूद रहे।
अधिवक्ताओ ने एक स्वर में एसीपी समेत इंस्पेक्टर को हटाये जाने समेत आरोपी दारोगाओ पर मुकदमा दर्ज करने व निलंबित करने की मांग की और इसके साथ ही अधिवक्ताओ पर दर्ज मुकदमें निरस्त करने की भी मांग उठी।
इस बारे में जल्द ही अधिवक्ताओ का एक दल सीएम मिलकर दक्षिणी जोन के अफसरो की खराब कार्यशैली से अवगत करायेगा। हाइकोर्ट में दायर पीड़ित अधिवक्ता की रिट में कल निर्णय के बाद अधिवक्ता नेता आगे की रणनीति तय करेंगे।
पढ़ें : Breaking: जैन धर्म के पवित्र स्थल के समर्थन में आईं मायावती