भारत जोड़ो यात्रा ऊंचागांव में, राहुल गांधी यहां से पानीपत के लिए होंगे रवाना
जाहिद हसन के अनुसार राहुल गांधी उनके परिवार के साथ 30 मिनट रहे और हाल-चाल पूछा, हमने राहुल गांधी को अपनी कुछ समस्याएं बताईं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है। आज ये यात्रा शामली जिले के एलाम गांव से शुरू हुई. इस यात्रा के मद्देनजर पानीपत-खटीमा हाईवे और कांधला-कैराना मार्ग को बंद कर दिया गया हैं और ये यात्रा जब पानीपत जिले में प्रवेश कर जाएगी,तब हाईवे खोला जाएगा।
लगभग करीब पांच बजे एलम से यात्रा शुरू करने के बाद राहुल गांधी कांधला होते हुए कैराना के ऊंचागांव पहुंचेंगे। यहां आराम और लंच के बाद यात्रा पानीपत के लिए रवाना होगी। इसके अलावा जिड़ाना गांव में राहुल गांधी जाहिद हसन के परिवार के साथ मिले।
जाहिद हसन के अनुसार राहुल गांधी उनके परिवार के साथ 30 मिनट रहे और हाल-चाल पूछा, हमने राहुल गांधी को अपनी कुछ समस्याएं बताईं। हमारा राहुल गांधी के परिवार से पुराना संबंध हैं। हमारी दिल्ली में कई बार मुलाकात हुई थी, लेकिन राहुल गांधी हमारे गांव में पहली बार आए हैं।
इसके अलावा शामली में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत के लिए फूलों की 35 फुट लंबी माला बनाई है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के अनुसार राहुल गांधी 3500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं, जिसके चलते 35 फुट की माला तैयार की गई है।
पढ़ें : ओबीसी आरक्षण : सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर 31 मार्च तक लगाई रोक
राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत में लोग बेताब है और कांधला में लोग सड़क पर राहुल गांधी की झलक देखने को खड़े दिखे। दूसरी ओर ऊंचागांव में राहुल के कैंपस के लिए ग्रामीण ने फ्री जमीन दी है।
ऊंचागांव निवासी किसान रामचंद्र सिंह के अनुसार उनके द्वारा सड़क किनारे करीब पांच बीघा भूमि पर राहुल गांधी का वीआईपी कैंप बनाने के लिए फ्री में दी हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपनी जमीन का किराया नहीं लिया। उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा लेकर उनके गांव पहुंचने पर खुशी जताई।