ओयो की शुरुआत करके हुए थे फेमस, अब खुद करने जा रहे है शादी
रिपोर्ट के अनुसार वो इसी साल मार्च में शादी करेंगे। कहा जा रहा है रितेश अग्रवाल की शादी के बाद रिसेप्शन नई दिल्ली के एक बड़े फाइव स्टार होटल में होगा। 29 साल के युवा एंटरप्रेन्योर रितेश अग्रवाल ने 19 साल की उम्र में ओयो शुरू की थी

ओयो (OYO) का नाम देश की जानी मानी हॉस्पिटैलिटी कंपनी के रूप में काफी फेमस है जो होटलों से समझौते के तहत दूसरों के लिए रूम मुहैया कराती है। अब ओयो (OYO) के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल जल्द शादी कर रहे है।
एक रिपोर्ट के अनुसार वो इसी साल मार्च में शादी करेंगे। कहा जा रहा है रितेश अग्रवाल की शादी के बाद रिसेप्शन नई दिल्ली के एक बड़े फाइव स्टार होटल में होगा। 29 साल के युवा एंटरप्रेन्योर रितेश अग्रवाल ने 19 साल की उम्र में ओयो शुरू की थी।
भारत के सबसे सफल युवा उद्यमियों में से एक रितेश अपने बिजनेस मॉडल के लिए कई बार सम्मानित भी हो चुके है। जानकारी के अनुसार देश की सबसे सफल हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक ओयो (OYO) का बाकी देशों में भी भी विस्तार हो रहा है।
मई 2013 में OYO होटल्स की शुरुआत के बाद आज कंपनी गिनती भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप्स में है जिसका कारोबार दुनिया के 800 से ज्यादा शहरों में है।
पढ़ें : इस महिला पुलिस ऑफिसर से लोग कर रहे खुद की गिरफ़्तारी की मांग
सॉफ्टबैंक समर्थित हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO का मतलब On Your Own होता है, जिसकी शुरुआत एक बजट होटल एग्रीगेटर के रूप में शुरू हुई थी। इसका विस्तार विभिन्न प्रकार की संपत्तियों को शामिल करने से किया गया है, जिसमें वेकेशन होम और लक्ज़री रिसॉर्ट्स भी हैं।
बताते चले कि ओडिशा में एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे रितेश साल 2011 में कॉलेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली आए थे और दो साल बाद थिएल फैलोशिप प्रोग्राम के लिए चयनित हो गए थे। फिर उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया।
बताते चले कि थिएल फैलोशिप में युवा उद्यमियों को अपने बिजनेस की लांचिंग के लिए ग्रांट मिलती है। इस फैलोशिप के विजेता के रूप में रितेश ने 1 लाख डॉलर यानी करीब 81 लाख रुपये की ग्रांट पायी थी और इस राशि से उन्होंने ओयो होटल्स की शुरुआत की थी।