उत्तर प्रदेशराज्य

जमीनी विवाद को लेकर बरेली में बवाल, गोलीबारी में तीन की मौत

फरीदपुर के सीओ गौरव सिंह ने बताया कि करीब जमीन को लेकर विवाद चल रहा हैI 2 दिन पहले ही फरीदपुर के तहसीलदार ने करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया थाI 2 साल पहले भी विवाद में गोलीबारी की गई थीI उस समय भी फायरिंग में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थीI

बरेलीI फरीदपुर थाना क्षेत्र में बदायूं से सटी रामगंगा कटरी के गोविंदपुर गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर चली आ रही वर्षों पुरानी लड़ाई बुधवार को गैंगवार में तब्‍दील हो गईI गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 20 से ज्‍यादा राउंड हुई फायरिंग से आसपास के इलाके में दहशत फैल गईI गांव में तनावपूर्ण माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैI

दरअसल, जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा थाI दोनों पक्ष एक-दूसरे का दावा करने रहे हैंI बुधवार देर शाम हुई गोलीबारी में सरदार परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह और एक अन्य की मौत हो गईI वहीं, सुरेश सिंह समेत 3 लोग घायल हो गएI पूर्व प्रधान सुरेश और उसके समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप हैI

फरीदपुर के सीओ गौरव सिंह ने बताया कि करीब जमीन को लेकर विवाद चल रहा हैI 2 दिन पहले ही फरीदपुर के तहसीलदार ने करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया थाI 2 साल पहले भी विवाद में गोलीबारी की गई थीI उस समय भी फायरिंग में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थीI

सीओ गौरव सिंह ने बताया कि मरने वाले 3 व्‍यक्ति पंजाब के रहने वाले हैं. खादर इलाके में इस ट्रिपल मर्डर का आरोप पूर्व प्रधान सुरेश सिंह और उसके समर्थकों पर हैI सुरेश सिंह रायपुर हंस का पूर्व प्रधान हैI सनसनीखेज वारदात की सूचना पर घटनास्‍थल पर डीआईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गएI

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब आधे घंटे से ज्‍यादा फायरिंग की गईI 20 से ज्‍यादा राउंड फायरिंग से आस पास के ग्रामीण दहशत में आ गएI गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ हैI इसके चलते भारी संख्‍या में पुलिस गश्‍त कर रही हैI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button