वृंदावन में बांके बिहारी लाल ने भक्तों के साथ खेली होली
होली के बाद दोपहर में बिहारीजी को राजभोग सेवा में दूध भात सहित पीले रंग वाले मिष्ठानों का भोग भी लगेगा

देश में गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी के उत्सव की भी धूम है। इस दौरान वृंदावन में बांके बिहारी लाल ने कमर में फेंटा बांधकर और बसंती लट्ठ धारण कर अपने भक्तों के साथ होली खेली। वही सुबह की आरती के बाद मंदिर में उड़े गुलाल से श्रद्धालु लाल-पीले-हरे रंगों में रंग उठे।
पढ़ें : कर्तव्य पथ पर परेड में दिखी रक्षा क्षेत्र में बढ़ती भारत की ‘आत्मनिर्भरता’ की तस्वीर
इसके साथ बांके बिहारी लाल की जमकर जयकार भी हुई। बसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी लाल के अपने भक्तों के साथ होली खेलने की परंपरा के साथ पूरे बृज में 40 दिवसीय फाग महोत्सव की शुरुआत हो गई।
मंदिर सेवायत जॉनी गोस्वामी और मयंक गोस्वामी के अनुसार बसंत पंचमी से होली के डांढा गढ़ना प्रारंभ हो जाता है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बृज का होरा देखने के लिए आते हैं। वही होली के बाद दोपहर में बिहारीजी को राजभोग सेवा में दूध भात सहित पीले रंग वाले मिष्ठानों का भोग भी लगेगा।