उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजीबिजनेस
Trending

13 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू होगा ऑटो एक्सपो

 नितिन गडकरी उद्घाटन करेंगे, 5 ग्लोबल प्रीमियर समेत 75 वाहन लॉन्च होंगे, ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 में इस बार 48 वाहन विनिर्माताओं समेत 114 स्टेक होल्डर शामिल हो रहे हैं।

नोएडा । ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन 13 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में होने वाला है। इसमें कार कंपनियां, टू व्हीलर OEM, ईवी कंपनियां और कामर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां शामिल हो रही हैं। विजिटर को यहां गाड़ियां देखने का मौका मिलेगा। जिसे मारुति, टोयोटा, टाटा, किआ, महिंद्रा जैसी तमाम कंपनियां शो-केस करने वाली हैं। 12 जनवरी को इसका उद्घाटन केन्द्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री नितिन गडकरी और भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय करेंगे। 16वें संस्करण की थीम ‘एक्स्प्लोर द वर्ल्ड ऑफ़ मोबिलिटी’ है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (SIAM) के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया,”इस साल ऑटो एक्सपो में दर्शकों को एक नया अनुभव मिलने वाला है। ताकि वो आसानी से ‘पर्यावरण के अनुकूल भारतीय मोबिलिटी की दुनिया को एक्सप्लोर’ कर सकें। ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 में इस बार 48 वाहन विनिर्माताओं समेत 114 स्टेक होल्डर शामिल हो रहे हैं। इस मोटर शो में 5 वैश्विक प्रीमियर समेत 75 से अधिक वाहनों के लॉन्च होने की उम्मीद है।

मोटर शो में 3 एक्सक्लूसिव पवेलियन होंगे, जिसमें एथनॉल पैवेलियन में टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा, मोटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसे टू-व्हीकलर्स और फोर-व्हीमलर्स वाहन निर्माताओं द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहन के वर्किंग प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जाएगा। अन्य पैवेलियनों में सुपर कार पैवेलियन और विंटेज कार पैवेलियन शामिल हैं जिनमें बेहतरीन लग्जरी वाहनों और विंटेज कलेक्शंस का प्रदर्शन किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक व स्टार्टअप की दिखेगी भागीदारी

ऑटो एक्सपो 2023 में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) यात्री वाहनों, प्योर ईवी टू और थ्री व्हीटलर्स या प्योर ईवी व्यावसायिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों में ईवी वाहनों के उत्पादन में विशेषज्ञता रखने वाले स्टार्ट-अप्स की अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी। इस वर्ष, विभिन्न पावर ट्रेन वाहनों पर व्यापक ध्यान दिया जाएगा, जिसमें इथेनॉल, सीएनजी और एलएनजी जैसे गैसीय ईंधन, ईवी, हाईब्रिड और हाइड्रोजन समेत इलेक्ट्रिफिकेशन तकनीक शामिल हैं और इनका प्रदर्शन उनके संबंधित पवेलियन में किया जाएगा।

एक्सपो दर्शकों और ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए 13 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक है। 13 जनवरी विशेष रूप से केवल व्यवसाय के लिए होगा, जिसके बाद 14 जनवरी से 18 जनवरी तक आम लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।

ऑटो एक्सपो पहुंचने वालों के लिए फूड स्टॉल की होगी सुविधा

एक्सपो स्थल पर विविध प्रकार के फूड ब्रांड उपलब्ध होंगे, जिनसे आगन्तुकों को अनेक विकल्पों की सुविधा होगी। जिसमें हल्दी-राम, केवेन्टर्स, चाय पॉइंट, चाट ऐंड चाय, दरियागंज, बरिस्ता, किंगडम ऑफ़ मोमोज, डोमिनोज पिज्जा, कोस्टा कॉफ़ी, वांगो आदि कुछ उल्लेखनीय नाम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button