यौन उत्पीड़न का आरोप, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दिया ये जवाब
पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ ‘तानाशाही’ का आरोप लगाया तो विनेश फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

भारतीय पहलवानों ने पिछले कुछ समय में कई पदक जीते है लेकिन बुधवार को यही पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करते नजर आये। यहाँ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान है।
ये सभी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यहाँ बैठे है। वही इन आरोपों पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपना पक्ष रखा।
साई लखनऊ में महिला कुश्ती कैंप रद्द
उधर इस पूरे मामले में साई लखनऊ ने महिला कुश्ती कैंप को रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी साईं लखनऊ के निदेशक संजय सारस्वत ने दी है।
इस मामले पर संजय सारस्वत ने कहा कि लखनऊ में इस तरह की कोई शिकायत कभी भी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उनका सेंटर हमेशा खेल के लिए सुरक्षित माहौल देता है। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हो रहे कुश्ती कैप को कैंसल कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा आरोप विनेश ने लगाया है. क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो। यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा।
डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष ने कहा, “मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ओलंपिक में कंपनी के लोगो वाली पोशाक क्यों पहनी थी? मैच हारने के बाद मैंने केवल उन्हें प्रोत्साहित किया था। बृजभूषण शरण सिंह के अनुसार यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है।
जब मेरा ही नाम इसमें घसीटा गया है तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए तैयार हूं।” इससे पहले पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ ‘तानाशाही’ का आरोप लगाया तो विनेश फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।
विनेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोच यौन उत्पीड़न करते हैं।। मैंने आवाज उठाई थीऔर बृजभूषण सिंह भी महिला पहलवानों का शोषण करते हैं। वही बजरंग पुनिया ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के बारे में कहा कि वो अपशब्दों का प्रयोग करते है।
सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है..क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो।यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा: बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली pic.twitter.com/wXRaxGw8hW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
बजरंग पुनिया ने कहा कि महासंघ हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और फेडरेशन एक दिन पहले ही नियम बना लेती हैं। सारी भूमिका प्रेसिडेंट निभा रहे है जो हमसे गाली-गलौज करते हैं। उन्होंने प्लेयर्स को थप्पड़ तक मारा था। इन पहलवानों के अनुसार वे इस लड़ाई को अंत तक और बृजभूषण को पद से हटाने तक लड़ेंगे।
इस दौरान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भी मौजूद थे। बजरंग पुनिया ने कहा कि हम यहां खेलने आए हैं। वो विशेष रूप से खिलाड़ी और राज्य को टारगेट कर रहे है। विनेश फोगाट के अनुसार घायल होने पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। नेशनल ना खेलने की बात करते हैं।
पढ़ें : खेलो इंडिया अभियान का दिख रहा असर, भारत बना रहा लगातार नये रिकॉर्ड
विनेश ने रोते हुए कहा कि प्रेसिडेंट ने मुझे खोटा सिक्का बोला और फेडरेशन ने मुझे मेंटल टॉर्चर किया। मैं तो सुसाइड करने की सोच रही थी। इन सभी पहलवानों के अनुसार जब तक उनको हटाया नहीं जाता है तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे।
विनेश ने कहा, ”कोच महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों से भी बदसलूकी करते हैं और उनका यौन उत्पीड़न करते हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कई लड़कियों का ऐसे ही यौन शोषण किया है।