क्राइम

बाबा के राज में तड़ीपार यादव चला रहे हैं खुलेआम गोलियां

पूर्व प्रधान पर ज़मीन कब्ज़ाने का आरोप, फ़ार्म हाउस पर जमकर बवाल और फायरिंग

लखनऊ। लखनऊ में इंदिरानगर के रसूलपुर सादात में बृहस्पतिवार दोपहर को जमीन कब्ज़ाने पहुंचे पूर्व प्रधान विशाल यादव ने साथियो के साथ जमकर बवाल काटा यही नहीं विवाद के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की। घंटो चले बवाल के बाद पहुंची पुलिस दबंगो पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को तलाशने की बात कह रही है।

कई गाड़ियों को तोड़ा -फोड़ा, विरोध व बीच-बचाव करने वालों को पीटा

पुलिस के मुताबिक अभिजीत विशेन का इंदिरानगर के रसूलपुर सादात में फ़ार्म हाउस है जिस वक्त उनके साथ कई लोग मौजूद थे अचानक तीन 4 पहिया वाहन से पूर्व प्रधान विशाल यादव समेत उसके कई अन्य दर्जनों साथी लाठी-डंडे, रॉड, हॉकी और असलहे से लैस होकर पहुंच गए और बिना किसी बात के उनपर हमला बोल दिया।

पढ़ें : ब्रेकिंग : रिक्शा चालक ने साथी को ईंट से कूंचकर उतारा मौत के घाट

इन लोगों ने वहा खड़ी कई गाड़ियों को न सिर्फ तोड़ा-फोड़ा बल्कि विरोध व बीच-बचाव करने करने आये लोगो को भी जमकर पीटा। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में विशाल यादव आपने साथियो के साथ मिलकर ईट-पत्थर बरसाने के साथ फायरिंग भी करते दिख रहे है।

हमले में पीड़ित अभिजीत, सोनकर, फ़ार्म हाउस का केयर टेकर व सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने पीड़ित अभिजीत विशेन की शिकायत पर दबंग युवक पूर्व प्रधान विशाल यादव समेत उसके साथियो के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच और गिरफ़्तारी करने की बात कह रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button