मनोरंजन

यूट्यूब पर साल 2022 की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली गायिका बनीं अलका याग्निक

मुंबई बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक का हर कोई दीवाना हैI चाहे 90 का दशक हो या आज का समय, हर कोई उनके गानों, उनकी आवाज को सराहता हैi अपनी आवाज के दम पर अलका याग्निक फैंस के दिलों पर राज करती हैं और आज ऐसी कलाकार बन गई हैं जो यूट्यूब पर भी तहलका मचा रही हैंI

अलका याग्निक 14.8 बिलियन स्ट्रीम्स के साथ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली बन चुकी हैंI जी हां, पिछले 12 महीनों में अलका याग्निक को सबसे ज्यादा बार सुना गया है, जिसके दम पर वह 2022 की दुनिया की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली आर्टिस्ट बन गई हैंI

अलका याग्निक को लेकर यह खुलासा Liberty Games द्वारा जारी एक डाटा में हुआ हैI लिबर्टी गेम्स ने हर देश में टॉप म्यूजिक आर्टिस्ट के बारे में पता लगाने के लिए यूट्यूब के म्यूजिक वीडियो चार्ट से प्ले काउंट का विश्लेषण किया और इसके हैरान कर देने वाले रिजल्ट का खुलासा कियाI लिबर्टी गेम्स ने पाया कि दुनिया भर में चार्ट पर इंडीज का दबदबा हैI

अलका याग्निक के अलावा इस लिस्ट में और भी भारतीय सिंगर्स ने अपनी जगह बनाईI अरिजीत सिंह, कुमार सानू और उदित नारायण जैसे सिंगर्स ने भी दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा सुने जाने वाले कलाकारों की सूची में अपनी-अपनी जगह बनाई है, जो कि इन सिंगर्स के फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं हैI

अलका याग्निक के टॉप सॉन्ग्स की बात करें तो उदित नारायण और कुमार सानू जैसे सेनसेशनल सिंगर्स के साथ गाए गए उनके सदाबहार गीत शामिल हैंI उनकी हिट लिस्ट में मेरा दिल भी कितना पागल है, टिप टिप बरसा पानी, ऐ मेरे हमसफर, कुछ कुछ होता है जैसे कुछ ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं, जिन्होंने अलका को टॉप सिंगर्स की सूची में पहला स्थान दिलाया हैI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button