द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। जमाल काजिम (72) व जीशान अजहर (86) की उम्दा पारी से हिमालयन क्रिकेट क्लब ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप के फाइनल में ट्रिपल सेवन क्लब को आठ विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी जीत ली।
रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर ट्रिपल सेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर बनाया। अनिल सिंह (20) व गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (32) ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद अजय कुमार लाल ने 29 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के से 42 रन और उदय सिंह ने मात्र 25 गेंदों पर 3 चौके व 5 छक्के से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। हिमालयन क्रिकेट क्लब से जमाल काजिम व राजेंद्र कुमार को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में हिमालयन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवर में तीन गेंद शेष रहते हुए दो विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज जमाल काजिम ने 50 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनका साथ देते हुए जीशान अजहर ने 51 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से नाबाद 86 रन बनाते हुए अर्धशतक लगा डाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 75 गेंदों पर 130 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को खिताबी जीत दिलाई। हिमालयन क्लब के जमाल काजिम को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार मिला।
विशेष पुरस्कारों में ट्रिपल सेवन क्लब के अनिल सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, हिमालयन क्लब के जीशान हैदर को बेस्ट बैटर व खानदान-ए-अवध के शिशु ओम दीक्षित को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। समापन समारोह में पूर्व पार्षद सुशील दुबे व अधीर दुबे फाउंडेशन के चेयरमैन वीरेंद्र दुबे व पूर्व पार्षद सुरेंद्र गांधी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।