सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती को दी जन्मदिन की बधाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया के एक्स पोस्ट शेयर कर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए मायावती की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है। योगी ने इस संदेश के माध्यम से मायावती को सम्मान देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं। अखिलेश यादव ने इस अवसर पर मायावती के प्रति अपनी आदरभावना व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। वही यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मायावती के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन की कामना की।

Related Articles

Back to top button