लखनऊ। विजय श्री फाउंडेशन, प्रसादम सेवा के तत्वाधान में समाजवादी विचारों के संवहाक, धरतीपुत्र स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (पूर्व मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश) की जन्म जयंती के अवसर पर सेवा भाव के पदचिन्हों पर चलते हुए रविदास मेहरोत्रा ने (सदस्य विधान सभा) ने नवीन धवन बंटी , देवेंद्र सिंह यादव एवं श्री जीतू (उपनेता, पार्षद) सहित तमाम सेवादार साथियों के साथ प्रेम, शांति एवं मानवता के दिव्य संदेश सेवा भाव की पावन त्रिवेणी में डुबकी लगाते हुए पूरी श्रद्धा और तन्मयता से मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर “नर सेवा ही नारायण सेवा” के भाव को वास्तविकता के धरातल पर चरितार्थ किया।
मित्रों , स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जन्म जयंती के अवसर पर आप लोगों ने सैकड़ों निःशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर उनके आत्मा को आनंदित करने को जो पावन कार्य किया है , उसके लिए उन असहाय लोगों के दिल से निकली दुआएं आप तथा आपके परिवार के जीवन में मंगल आशीषों की वर्षा करेंगी। क्योंकि परमात्मा ने हमें इस धरती पर इसीलिए भेजा हैं ताकि दान, धर्म, पुण्य करके हम गरीबों, असहाय लोगों की मदद कर सकें।
फूडमैन विशाल सिंह ने बताया कि जीवन में आनंद और संतुष्टि प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम कार्य है भूखे को भोजन खिलाना, क्योंकि भोजन कराना एक महान और निस्वार्थ सेवा है, जिसे भारतीय परंपरा में सबसे पुण्यकारी कार्यों में से एक माना गया है। किसी की भूख मिटाने से जो खुशी मिलती है वह अनमोल होती है। इसलिए कहा गया है कि ‘नर सेवा नारायण सेवा’ मानवता की सेवा करना भगवान की सेवा करना है।
हर मानव में ईश्वर का अंश होता है और इंसान को नारायण ने ही बनाया है, इसलिए, जब हम नारायण के बनाए जीव की सेवा करते हैं, तो हम ईश्वर की ही सेवा करते हैं। यह एक ऐसा कर्म है, जो आपके जीवन में शांति और आनंद लाता है। इस पहल से ही समाज में दया और मदद का माहौल बनाती है।
इस मौके पर फूडमैन विशाल सिंह ने पूरे प्रसादम परिवार की तरफ से स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन की। आगे विशाल सिंह ने कहा कि भाइयों विनम्रता मनुष्य के व्यवहार को उजागर करती है। जीवन में भूख ही सबसे बड़ा दुख हैं, रोग हैं, तड़प हैं ,इसलिए प्रसाद सेवा के पुण्य कार्य में आप लोगों ने प्रतिभाग करते हुए गरीब , असह्य , भूख से तड़पतें और करुणा कलित चेहरों पर मुस्कान लाने का जो प्रयास किया है , इसके लिए आपके पूरे परिवार को मेरा कोटि-कोटि वंदन एवं मैं मां अन्नपूर्णा एवं माता लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि आप और आपका परिवार हमेशा धन-धान्य से परिपूर्ण रहे, आप इसी तरह से मुस्कराते हुए लोगो की सेवा करें, यही पुण्यों का फिक्स डिपॉज़िट है ।
मुसलसल अदावत का सिलसिला ,तुझसे यूं ही चलता रहेगा ऐ भूख,
अब हमने भी इरादा कर लिया है ,या तो तू बचेगी या हम।
[ फूडमैन विशाल सिंह ]