भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग एंड एलईडी स्पोर्ट्स श्रीनगर जम्मू कश्मीर के डायरेक्टर कर्नल हेमचंद्र सिंह (भारतीय सेना) के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तरीय बेसिक स्नो स्कीइंग कोर्स आयोजित किया जाएगा। यह कोर्स दिनांक 5 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक होगा, जिसमें पूरे भारतवर्ष से 60 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें सभी विभागों के चयनित प्रतिभागी शिरकत करेंगे। इसमें मंदसौर ट्रूप नंबर 157 के 8 छात्र सैनिक का चयन इस कोर्स के लिए हुआ।
यह सभी छात्र जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के सहसचिव एवं माउंटेनियर जेनिश बरडिया के नेतृत्व में मंदसौर से रवाना हुए। माउंटेनियर एवं ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि यह सभी छात्र जम्मू पहुंचेकर सोनमार्ग श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां पर 14 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। यह प्रशिक्षण भारतीय सेना के सूबेदार शौकत अहमद मीर, सूबेदार सोबित गुरुंग, नायब सूबेदार भारत सिंह रावत, हवलदार इकबाल खान, हवलदार निर्मल सिंह, हवलदार थमन बहादुर थापा, हवलदार कमल पुरजा पुन (एसएम), के नेतृत्व में माइनस 3 डिग्री से माइनस 8 डिग्री तापमान में छात्र सैनिकों को 4 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।