पत्रकारिता धर्म और समाज को दिशा देने का माध्यम :विजय बहादुर पाठक

  • एनयूजे के महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी का उपज सम्मान समारोह में अभिनंदन

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पत्रकार का दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए और उसे समाज की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। वह सोमवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) द्वारा दारुलशफा के कॉमन हाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

श्री पाठक ने कहा कि एक पत्रकार को सामाजिक परिस्थितियों को समझते हुए निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए समाज का प्रबोधन किया जा सकता है। “पत्रकार समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। उनकी लेखनी से समाज को दिशा मिलती है।”

उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक सफल पत्रकार की भूमिका उनसे सीखी जा सकती है। “तिवारी जी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से संबंध होने के बावजूद अपनी कलम की पैनी धार को कभी कम नहीं होने दिया।

कार्यक्रम में विजय बहादुर पाठक ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजे) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी और अन्य पत्रकारों का सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में कार्यकारिणी सदस्य विनोद बागी, राजीव शुक्ल, फलकुमार पंवार, उप्र राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह, विधान सभा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री, छायाकार सुशील सहाय, और उपज परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामनरेश सैनी शामिल थे।

समारोह की अध्यक्षता उपज के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बिलाल किदवई, महामंत्री आनंद कर्ण, कोषाध्यक्ष बाल मुकुंद त्रिपाठी, एनयूजे के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कृष्ण, वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन, राजीव रंजन, जयप्रकाश सिंह और सेवानिवृत उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों ने समाज और देशहित में पत्रकारिता धर्म निभाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button